Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मेले की कपड़े की दुकान में फिर लगी आग, दुकानों में नहीं हैं अग्निशमन यंत्र

मेले की कपड़े की दुकान में फिर लगी आग, दुकानों में नहीं हैं अग्निशमन यंत्र

मेले की कपड़े की दुकान में फिर लगी आग, दुकानों में नहीं हैं अग्निशमन यंत्र
X

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेला में छत्री नंबर 8 के पास लगी एचएस फैशन हाउस की दुकान में शुक्रवार की रात तीन बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे कुछ कपड़े जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ग्वालियर व्यापार मेला में यह दूसरी बार लगी है। मेले में लगी अधिकतर दुकानों में अग्निशमन यंत्र ही नहीं है जिससे आग जैसी स्थितियों पर काबू पाया जा सके। इस दुकान का एक लाख का बीमा है।

दुकान संचालक हरीश शर्मा ने बताया कि हमारी दुकान का कर्मचारी विक्की दुकान में सोया हुआ था। रात तीन बजे के करीब उसके हाथ पर कुछ गरम-गरम सा गिरा। जब देखा तो दुकान में लगे कपड़ों में आग लगी हुई थी। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आसपास के दुकानदारों को इकट्ठा कर आग पर काबू पाया गया। आग के कारण दुकान में रखे कपड़े जल गए और एक लाख के आसपास का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार दुकान में रखे गैस सिलेंडर के कारण आग लगी है लेकिन सुबह के समय न तो यहां गैस सिलेंडर नहीं था। कुछ लोगों का कहना है कि दुकान में बीड़ी जलाने से आग लगी है। दुकान में आग लगी है या लगाई गई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मेला सचिव ने बताया कि हमने स्थिति का परीक्षण कर लिया है। इस संबंध में जितना उचित होगा उतनी कार्यवाही की जाएगी।

Updated : 21 Feb 2023 7:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top