ग्वालियर : भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

X
By - स्वदेश डेस्क |24 May 2020 8:13 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। शहर के वरिष्ठ पत्रकार तानसेन तिवारी ने आज अपने फेसबुक पेज पर एक विवादित पोस्ट डाली थी। जिसके बाद उनके खिलाफ गोला का मंदिर थाने में वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने शिकायत की। पुलिस ने अधिवकता की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 294, 500 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
दरअसल, तानसेन तिवारी ने 22 मई को रात साढ़े 12 बजे अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी। जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए अवधेश भदौरिया ने शिकायत दर्ज कराई है। भदौरिया का कहना है की इस पोस्ट से भाजपा से अनेकों कार्यकर्ताओं के मान को ठेस पहुंची है।
Next Story
