निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने पर अग्रवाल ट्रेडर्स पर हुई प्राथमिकी

निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने पर अग्रवाल ट्रेडर्स पर हुई प्राथमिकी
X
जिलाधीश ने खाद वितरण केन्द्रों एवं उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

ग्वालियर, न.सं.। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसानों को बिना असुविधा के खाद मिले, यह हमारी प्राथमिकता है। यह बात जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को ग्वालियर एवं डबरा क्षेत्र में निजी एवं शासकीय खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने वितरण व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखने और निजी व शासकीय केन्द्रों पर कृषि एवं कॉपरेटिव विभाग के अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी दिए। वहीं भितरवार क्षेत्र में खाद वितरण की शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार द्वारा गठित टीम के द्वारा जांच की गई। जांच में मैसर्स अग्रवाल ट्रेडर्स कंपनी वार्ड क्र.-5 भितरवार की दुकान में खाद वितरण में की जा रही अनियमितता पाए जाने पर दुकान तत्काल प्रभाव से सील करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई।

शिकायकर्ता ने कहा था कि अग्रवाल ट्रेडर्स द्वारा खाद वितरण में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क किसानों से किया जा रहा है और दूसरे जिले के किसानों को खाद वितरण किए जाने की शिकायत है। उक्त मामले की जब जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई। इस पर फरियादी देवेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उर्वरक निरीक्षक द्वारा पुलिस थाना भितरवार में फर्म के प्रोपराइटर अरविंद अग्रवाल पुत्र रामजीदास अग्रवाल पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। जिलाधीश श्री सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निजी एवं शासकीय खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण कराएं। इसके साथ ही कहीं पर भी अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करें।

फुटकर दुकानदारों को केन्द्र बनाकर उपलब्ध कराएं खाद

जिलाधीश ने आंतरी, डबरा के आस-पास स्थापित केन्द्रों का निरीक्षण किया और खाद वितरण व्यवस्था के संबंध में उपस्थित दस्तावेजों को भी देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को खाद लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही अगर आवश्यकता पड़ती है तो डबल लॉक केन्द्र पर भी फुटकर दुकानदारों को केन्द्र बनाकर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद वितरण व्यवस्था में अनियमितता पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Next Story