फिल्म निर्माता महिमा शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ साझा किए अपने अनुभव

ग्वालियर, न.सं.। आईआईटीटीएम में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व उद्यमी महिमा शर्मा की मौजूदगी में एक कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ सस्थान के निदेशक डॉ आलोक शर्मा द्वारा फिल्म निर्माता महिमा शर्मा के स्वागत एवं उनकी उपलब्धियों की जानकारी देते हुए की। उन्होंने श्रीमती महिमा शर्मा के बारे में बताते हुए कहा की कैंसर होते हुए भी महिमा शर्मा के उत्साह एवं काम के प्रति जोश में कोई कमी नहीं देखि जा सकती और ये हम सबके लिए एक प्रेरणा की बात है।
तत्पश्चात् श्रीमती महिमा शर्मा ने फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी और ब्रांडिंग पर अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म निर्माण प्रक्रिया के लिए ब्रांडिंग कितनी महत्वपूर्ण है और यह कैसे एक स्थायी प्रभाव छोडऩे में मदद करती है। उन्होंने पर्यटन ब्रांडिंग पर अपना दृष्टिकोण जोड़ा, इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि किसी भी प्रकार के संदेश को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का रहस्य प्रभावी संचार है। इस अवसर संस्थान के प्रो रामाकृष्णा कोंगला, कुमारी मालविका बोरा एवं संस्थान के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।
