Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अखबार में फोटो छपने को लेकर ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्षों में तू-तू, मैं-मैं

अखबार में फोटो छपने को लेकर ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्षों में तू-तू, मैं-मैं

अखबार में फोटो छपने को लेकर ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्षों में तू-तू, मैं-मैं
X

- महिला अध्यक्ष ज्ञापन दिए बगैर लौटी

ग्वालियर /वेब डेस्क। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष रुचि राय ठाकुर के बीच उस समय विवाद हो गया जब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दोपहर में जिलाधीश कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचा। अखबार में फोटो छपने को लेकर दोनों नेताओं के बीच बाद विवाद इतना बढ़ गया कि महिला अध्यक्ष यह कहकर लौट गईं कि यदि आज भी उनका फोटो छप गया तो अध्यक्ष को दिक्कत हो जाएगी।

दरअसल कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाना था। इसके लिए कांग्रेस कार्यालय से चुनिंदा नेताओं के पास फोन पहुंचे थे। अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने जिलाधीश कार्यालय में जैसे ही महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूचि राय ठाकुर को अकेला आया देखा तो वह उनपर ताना मारते हुए बोले कि आप अकेली कैसे आई हैं। वे यह भी बोले कि अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में आपने मीडिया पर दबाव डालकर अपना फोटो छपवा लिया। बस इसी बात पर दोनों अध्यक्षों के बीच विवाद हो गया, जो तू तू मैं मैं में बदल गया। रुचि ठाकुर का कहना था कि उनके पास कांग्रेस कार्यालय से फोन आया था उसमें चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था। इसके बाद महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूचि राय ठाकुर ज्ञापन देने से पहले ही नाराज होकर यह कहकर लौट गईं कि यदि आज भी मेरा फोटो अखबारों में छप गया तो अध्यक्ष जी को दिक्कत हो जाएगी। कुछ नेताओं ने रुचि ठाकुर को रोकना चाहा किंतु वह नहीं रुकीं।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

विधायकद्वय प्रवीण पाठक, डॉ सतीश सिकरवार, अख्तर हुसैन कुरेशी, दुष्यंत साहनी, इंद्रजीत सिंह चौहान, प्रेम सिंह कौरव, लतीफ खान मल्लू, जेएच जाफरी, आनंद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहौर, चतुर्भुज धनौलिया, संतोष शर्मा, नत्थू सिंह जादौन,नगरपाल आर्य आदि।

Updated : 9 Dec 2020 3:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top