परिवार सोता रहा और चोर नगदी, गहने ले उड़े

परिवार सोता रहा और चोर नगदी, गहने ले उड़े
X
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के हनुमान कॉलोनी की घटना

ग्वालियर। खाना खाकर पूरा परिवार ऐसा सोया की चोर उनके घर से मोबाइल, नगदी व गहने पार कर ले गए। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के हनुमान कॉलोनी की है। घटना का पता सुबह चला जब परिवार सोकर जागा तो अलमारी टूटी पड़ी थी और उसमें रखे गहने तथा अन्य महत्वपूर्ण सामान गायब था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक संदेही को उठाया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के हनुमान कॉलोनी निवासी बंटी उर्फ उमाशंकर यादव प्राइवेट जॉब करता है। बीते रोज वह तथा उसके परिवार ने खाना खाया और अपने-अपने कमरे में सो गए। सुबह आंख खुली तो अलमारी टूटी मिली और उसमें रखा सामान गायब था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुूंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

यह सामान गया चोरी

पीडि़त ने बताया कि चोर उनकी अलमारी से सोने का हार, एक मंगलसूत्र, चार सोने की चूड़ी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक जोड़ी झुमकी, एक बाली, तीन अंगूठी, दो जोडी तोडिय़ा, पायजेब, एक मोबाइल और नगदी पार कर ले गए।

Tags

Next Story