परिवार ने कोरोना मरीज का शव लेने से मना किया...

X
By - स्वदेश डेस्क |2 May 2021 10:49 PM IST
Reading Time: कोरोना कोरोना संक्रमण के कहर के साथ मानवीय क्रूरता का चेहरा भी सामने आ रहा है। कई परिवार महामारी से मरने वाले अपने परिजन का शव लेने से इंकार कर रहे है। कहीं कोई अपने संक्रमित बुजुर्ग को सड़क पर छोड़ का र भाग रहा है। ऐसी ही एक घटना आज ग्वालियर में सामने आई है।
ग्वालियर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती आगरा की एक बुजुर्ग महिला का कोरोना से निधन हो गया। महिला के निधन के बाद जब परिजनों को शव लेने के बुलाया गया तो परिवार ने शव को लेने से मना कर दिया। परिजनों के आमनवीय व्यवहार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को जानकारी मिली तो उन्होंने आगे आकर उनका विधिवत अंतिम संस्कार किया।
Next Story
