ग्वालियर में स्वर संवाद कार्यक्रम संपन्न

X
By - स्वदेश डेस्क |21 July 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। गंधर्व संगीत केन्द्र ग्वालियर एवं भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर गुरु बिना कैसे गुण गावे स्वर संवाद कार्यक्रम फेसबुक लाइव के माध्यम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल के मध्य भारत प्रांत के मंत्री डॉ. शिवकुमार शर्मा थे। कार्यक्रम में प्रख्यात गायक एवं तबला वादक अभय मानके ने गुरु तत्व पर अपना उद्बोधन दिया। अभय मानके ने ग्वालियर घराने की परंपरा पंडित बाला साहब पूछ वाले पंडित माधव उमड़ेकर जैसे ख्यातीनाम संगीतकारों का परिचय देते हुए संगीत साधना के बारे में विस्तार से बताया। अभय ने कहा कि संगीत सीखते समय कान आपका गुरु है आप जितना अधिक सुनेंगे उतना अच्छा गा पाएंगे। इस अवसर पर डॉ. उमाशंकर पचौरी एवं जितेंद्र वझे आदि उपस्थित थे। संचालन पीयूष तांबे ने किया।
Next Story
