धमार ताल में जयपुर घराने की बदिंशे प्रस्तुत की

X
By - स्वदेश डेस्क |10 Aug 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। शिखा डांस एकेडमी की कलांगन श्रृंखला के तहत गत दिवस हरिद्वार की कथक नृत्यांगना सुश्री साधिका शर्मा ने फेसबुक लाइव पर अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। साधिका ने धमार ताल में जयपुर घराने की बदिंशे प्रस्तुत की। उसके बाद अन्त में ठुमरी छोडो-छोडो जी बिहारी पर अपने भाव की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में रविवार को राजस्थान की सेजल सोनी ने सितार वादन की प्रस्तुति दी जिसमें उन्होंने राग यमन में मसीत खानी गत एवं राजाखानी गत की प्रस्तुति दी।
Next Story
