मकान में धमाका, पटाखों में लगी आग से महिला झुलसी

मकान में धमाका, पटाखों में लगी आग से महिला झुलसी
X
मकान के परखच्चे उड़े, महिला की हालत नाजुक

ग्वालियर, न.सं.। जनकगंज थाना क्षेत्र में देर रात एक मकान में तेज धमाके और पटाखों की आवाज से नींद में सो रहे लोग जाग गए। धमाका इतना तेज था कि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आग की चपेट और मलबे में दबकर महिला गंभीर रुप से घायल हो गई जबकि पति घटना में बाल बाल बच गया। मकान में पटाखे रखे हुए थे। मकान मालिक ने धमाका गैस सिलेण्डर के फटने से होना बता रहा था जबकि पुलिस को संदेह है कि पटाखों में लगी चिंगारी से ब्लास्ट हुआ है। मकान में धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को मलबे से निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया।

गोल पहाडिय़ा शंकर कॉलोनी निवासी विनोद जैन और उनकी पत्नी श्रीमति चंदा जैन सोमवार मंगलवार दरिम्यानी रात को नींद में सो रहे थे। रात साढ़े बारह बजे के करीब घर में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। दम्पति जब तक माजरा समझ पाते घर में रखे पटाखों में चिंगारियां निकलने लगी और पूरा क्षेत्र धमाकों से दहल गया। अचानक हुए धमाके से बस्ती के लोगों की नींद भी खुल गई और वह अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। विनोद के घर से पटाखों के धमाकों से तेज चिंगारियां निकलते देख लोग दौड़ पड़े। घर में आग लगने से चंदा जैन आग की लपटों में घिर गई और जब तक लोग उनको बचा पाते वह आग से बुरी तरह झुलस गई। आग लगने और धमाकों के कारण मकान धाराशायी हो गया। समय रहते चंदा जैन को क्षेत्रीय लोगों ने झुलसी हई हालत में बाहर निकाला और चिकित्सालय लेेकर पहुंचे। विनोद के घर में पटाखों का भंडार रखा हुआ था संभवत आग उन्ही में लगने के कारण ब्लास्ट हुआ है। आगजनी और मकान गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विनोद समय रहते घर से बाहर निकल आने कारण वह बाल बाल बच गए जबकि पत्नी चंदा बाहर निकल सकी और वह झुलस गईं। पूछताछ में विनोद ने पुलिस को बताया कि आग सिलेण्डर में लगने के कारण धमाका हुआ था। जबकि पुलिस को घर में पटाखों के रखे होने के प्रमाण मिले हैं और आग भी पटाखों के कारण लगना बताया गया है। धमाका इतना तेज था कि मकान मलबे में तब्दील हो गया है। आग की चपेट में आई चंदा जैन की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

दीपावली पर लोग दुकानें लगाते हैं

दीपावली पर लोग गली मौहल्लों में पटाखों की दुकानें लगाते हैं। चोरी छिपे लोग अवैध पटाखों का भंडार अपने घरों में कर लेते हैं। कई बार इस प्रकार की घटनाएं शहर में हो चुकी हैं और लोगों जानें भी गई हैं। पुलिस यदा कदा ही अवैध पटाख विक्रय करने व जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई करती है।

इनका कहना है

घर में पटाखों का अवैध भंडार रखा हुआ था आग कैसे लगी इसकी जांच के बाद ही वास्तविकता का पता लगेगा। मकान मालिक आग सिलेण्डर फटने से लगना बता रहा है।

विपेन्द्रसिंह चौहान

जनकगंज थाना प्रभारी

Tags

Next Story