राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को समझाई आचार संहिता

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को समझाई आचार संहिता
X
जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

ग्वालियर। विधानसभा आम निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण संहिता के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सोमवार को हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों के बारे में भी बताया।

जिलाधीश श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। इसलिए सभी दल आचरण संहिता का पालन करें। आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनाव संबंधी हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी और संपूर्ण निर्वाचन में सभाओं, जुलूसों, क्रिटिकल एवं नाजुक घटनाओं आदि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार शासकीय परिसम्पत्तियों का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए नहीं कर सकेंगे, साथ ही अशासकीय भवनों का भी चुनावी प्रचार में उपयोग संबंधित भवन मालिक की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा।

दरों को लेकर जताई आपत्ति

चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा दैनिक उपयोग में लगने वाली सामग्रियों की किराए-दर की निर्धारित सूचियां जारी की गई थी। लेकिन जो दरें निर्धारित की गई है, उसके लेकर बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई। प्रतिनिधियों का कहना था कि पानी की एक लीटर की बोतल के दर 20 रुपए निर्धारित किए गए हैं। जबकि थोक में पानी की बोतल 8 से 15 रुपए तक में मिल जाती है। इसी तरह खाने के पैकेट, नास्ता, चाय, सहित अन्य सामग्रियों को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई। जिसको लेकर जिलाधीश श्री सिंह ने एक बार फिर से दरें दिखवाने का आश्वासन दिया।

सभी विधानसभा के नामांकन कलेक्ट्रेट में ही होंगे जमा

जिले की सभी छह विधानसभाओं के नामांकन कलेक्ट्रेट में ही जमा होंगे। जिलाधीश श्री सिंह ने बताया कि कार्यालय परिसर में भू-तल पर स्थित कक्ष क्रमांक -107 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के उम्मीदवारों से नाम निर्देशन प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक -208 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर, भू-तल पर स्थित कक्ष क्रमांक-109 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व, प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्रमांक-209 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण, प्रथम तल पर ही कक्ष क्रमांक-207 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार एवं भू-तल पर स्थित कक्ष क्रमांक-106 में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र- 19 डबरा (अजा) के उम्मीदवारों से नाम-निर्देशन पत्र लिया जाना प्रस्तावित है।

Tags

Next Story