Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा बजट, नींबू, अदरक, लहसन 160- आलू हुआ 30 रुपए किलो

ग्वालियर में महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा बजट, नींबू, अदरक, लहसन 160- आलू हुआ 30 रुपए किलो

ग्वालियर में महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा बजट, नींबू, अदरक, लहसन 160- आलू हुआ 30 रुपए किलो
X

ग्वालियर। सब्जियों के दाम अधिक होने से घरों का बजट बिगड़ रहा है। सब्जियों में प्रतिदिन उपयोग होने वाला नींबू, अदरक, लहसन, आलू, टमाटर बहुत अधिक महंगा है। इनको खरीदने के लिए ग्राहकों को अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे हैं।

शहर में सब्जियों की आवक स्थानीय और बाहरी स्तर पर होती है। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। इस दौरान सर्दियों की सब्जियां जा रही हैं तो गर्मियों की सब्जी का आना शुरू हो गया है। गर्मियों में सब्जियों की आवक कम होने के कारण इनके दाम बजट से भी अधिक हैं। सब्जी कारोबारियों के अनुसार मई माह में गर्मी की सब्जियों की भरपूर आवक शुरू हो जाएगी जिससे कुछ सब्जियों की दाम घटने की संभावना है। फिलहाल अप्रैल माह में लोगों को महंगी सब्जियां ही खानी होंगी। वहीं मण्डी और बाजार की सब्जियों में 10 से 15 रुपए किलो का अंतर है।

सब्जियों की भाव रुपए प्रति किलो में:-

सब्जी भााव

नींबू 160

अदरक 160

लहसन 160

टिण्डे 80

तोरई 80

ककड़ी 60

सोजना की फली 60

भिण्डी 60

हरी मिर्च 60

ग्वार 60

कैरी 60

खीरा 30

आलू 30

प्याज 30

लौकी-कददू 40

प्याज 30

टमाटर 30-40

Updated : 13 April 2024 12:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top