व्यय प्रेक्षकों ने जानी चुनावी खर्चे की निगरानी कर रहे प्रकोष्ठों की गतिविधियां

ग्वालियर। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों के खर्च पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वय विकास कुमार जेएफ व बी के विष्णुप्रिया ने रविवार को व्यय प्रकोष्ठ से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे पर नजर रखने के लिए की गईं तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी इस बैठक के जरिए ली।
कलेक्ट्रेट के सभागार में रविवार को आयोजित हुई बैठक में जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि कोई भी राजनैतिक दल व प्रत्याशी चुनावी खर्चा छुपा न पाए इसके लिये व्यय प्रकोष्ठ पूरी तरह मुस्तैद होकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत गठित इन प्रकोष्ठों के जरिए चुनाव प्रचार पर पैनी नजर रखी जा रही है। श्री सिंह ने कहा चुनाव प्रचार पर खर्च की गई पाई-पाई का हिसाब संबंधित प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर टी एन सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय सहित जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, एमसीएमसी कमेटी के सदस्यगण तथा चुनावी व्यय प्रकोष्ठों से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
