चुनाव को लेकर आबकारी विभाग का अमला सक्रिय घाटीगांव, बरई, पनिहार, जलालपुर में मुखबिर सक्रिय

चुनाव को लेकर आबकारी विभाग का अमला सक्रिय घाटीगांव, बरई, पनिहार, जलालपुर में मुखबिर सक्रिय
X
चुनाव के दौरान आबकारी विभाग की टीमें मैदान में उतर चुकी है

ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शासन के सभी विभागों ने सक्रियता बढ़ा दी है। इसी के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है। टीम द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को जब्त किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में आबकारी विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई भी की है। जिलाधीश द्वारा आबकारी विभाग के अमले को निर्देशित किया गया था कि शहर व देहात क्षेत्रों में अवैध रूप से हो रही शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है। चुनाव के दौरान आबकारी विभाग की टीमें मैदान में उतर चुकी है। सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी संदिग्ध क्षेत्रों में मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो इस दिशा में सतत निगरानी रखी जा रही है।

लोगों को कर रहे जागरूक:-

श्री शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा कि लोग शराब का कम से कम सेवन करें और इससे बचे, इसलिए लोगों को शराब से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया इस दिशा में हमारा विभाग काफी सक्रिय है।

इनका कहना है

शहर या ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब विक्रय की जानकारी मिलती है तो तस्करों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।

संदीप शर्मा सहायक आबकारी आयुक्त

Tags

Next Story