आबकारी विभाग ने 10 करोड़ कीमत की बियर की 27 हजार बोतलों पर चलाया बुलडोजर

X
By - स्वदेश डेस्क |18 Dec 2020 11:14 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। शहर में आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रह शराब मुक्त अभियान के तहत आज कार्यवाही की गई। इस अभियान के तहत आज की गई कार्यवाही में एक कंपनी के गोदाम में रखी 10 करोड़ कीमत की 27000 बीयर की पेटियों पर आबकारी विभाग ने जेसीबी और बुलडोजर चढ़ाकर नष्ट कर दी।
बताया जा रहा है की शराब की य बोतलें एक प्रतिष्ठित कंपनी के गोदाम से जब्त की गई थी। विभाग ने ये कार्यवाही बरौआ में स्थित एनाइजर वृच इनवेव कंपनी पर की। कंपनी के गोदाम में रखी इन बोतलों की एक्सपायरी डेट निकल गई थी। इसलिए आबकारी विभाग ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एक्सपायरी निकली हुई 27000 बोतलों को बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया।जिसकी कीमत 10 करोड़ रूपए बताई जा रही है।
Next Story
