हर नागरिक को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ: सिकरवार

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा है कि 25 लाख रूपये का स्वास्थय बीमा का लाभ प्रदेश के हर नागरिक को मिलेगा, इससे सभी का नि:शुल्क ईलाज होगा। मेरे शरीर में जब तक प्राण हैं मेरे खून का एक-एक कतरा आपकी सेवा में रहेगा। डॉ. सिकरवार सोमवार को नाकाचन्द्रवदनी पर आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, हेवरन सिंह कंषाना, सुरेन्द्र यादव, चर्तुभुज धन्नोलिया, महाराज सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप शिवहरे समेत तमाम वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे।
जनता को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर पूर्व की जनता मेरा परिवार है। सभी के चरणों में प्रणाम करता हूं। आपका आर्शीवाद हमेशा मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 15 सौ रूपये प्रतिमाह नारी सम्मान योजना में हर महिला को मिलेंगे तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए कक्षा 1 से 8 तक प्रतिमाह पांच सौ रूपये, कक्षा 9 व 10 के छात्रों का हर माह एक हजार रूपये माह और 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को हर माह 15 सौ रूपये दिए जाएंगे।
