ऊर्जा मंत्री ने कचरा शुल्क पर कैट को जानकारी दी

ऊर्जा मंत्री ने कचरा शुल्क पर कैट को जानकारी दी
X

ग्वालियर, न.सं.। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आमंत्रण पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता एवं सचिव मयूर गर्ग आदि ने नगर निगम के बाल भवन में भेंट की। इस मौके पर श्री तोमर ने कहा कि कैट द्वारा लगातार नगर निगम द्वारा अधिरोपित कचरा शुल्क वापिसी एवं नामांतरण शुल्क कम करने की मांग मुझसे की जाती रही है। उस पर गंभीरता से विचार करते हुए कचरा शुल्क पर विचार हेतु समिति गठित की जा रही है। तब तक प्रथक से संपत्ति कर जमा किया जा सकता है एवं नामांतरण शुल्क 5000 से घटाकर 2000 कर दिया है। कैट टीम द्वारा मंत्री जी को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।

Tags

Next Story