चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सुविधा केंद्रों पर जमा करने होंगे डाक मतपत्र

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा अब इस बार चुनाव ड्यूटी में लगे आठ हजार से अधिक कर्मचारियों को सुविधा केंद्रों पर अपना वोट डालना होगा। अब वे पहले की तरह डाकमत पत्र को अपने घर नहीं ले जा सकेंगे। दरअसल पूर्व में चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी कई बार सुविधा केंद्र पर वोट नहीं करते थे, बल्कि वे डाक मत पत्र अपने घर ले जाते थे। कर्मचारियों के पास वोटों की गिनती से शुरू होने से पहले डाक मत पत्र जमा करने का समय होता था। ऐसे में वे गिनती शुरू होने से पहले डाक मत पत्र किसी भी बैलट बॉक्स में डाल देते थे। ऐसे में डाक मतपत्र सुविधा का दुरूपयोग भी कई कर्मचारियों द्वारा किया जाता था। इसलिए अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है और चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अब सुविधा केंद्रों पर मतदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले में करीब साढ़े आठ हजार से अधिक कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। जिन्हें अब निर्वाचन कार्यालय द्वारा चिंहित तय समय में सुविधा केंद्रों पर ही अपना डाक मत पत्र के माध्यम से वोट डालना होगा।
चार हजार से अधिक सेवा मतदाता
जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के अलावा साढ़े चार हजार से अधिक सेवा मतदाता है, जो सेना में पदस्थ हैं। इसलिए सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप से डाक मत पत्र भेजा जाएगा। जिसे डाउनलोड कर सेवा मतदाता अपना मत डाल सकेंगे।
