1100 करोड़ में बनने वाली एलिवेटेड रोड लेने लगी आकार, स्वर्ण रेखा में खड़े होने लगे पिलर

1100 करोड़ में बनने वाली एलिवेटेड रोड लेने लगी आकार, स्वर्ण रेखा में खड़े होने लगे पिलर
X
15 किमी की बनेगी रोड, इजरायली तकनीक से बनेगी सड़क

ग्वालियर,न.सं.। शहर की ट्रैफिक समस्या अब हमेशा के लिए खत्म होनेवाली है। यातायात को रफ्तार देने वाली प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की परियोजना अब 1100 करोड़ रुपए तक जा पहुंची है। इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण को भी मंजूरी मिलने के बाद स्वर्ण रेखा नदी पर पहले चरण में 447 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले साढ़े छह किमी लंबे एलिवेटेड रोड के लिए पिलर बनाकर खड़े कर दिए गए है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह काम कितनी तेजी से किया जा रहा है। पहले चरण में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास से ट्रिपल आईटीएम तक 6.5 किलोमीटर लंबाई में एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। रमटापुरा में पिलरों को लगभग तैयार कर दिया गया है। ट्रिपल आईटीएम की ओर से कार्य शुरू किया है जो फूलबाग स्थित लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर जाकर खत्म होगा। एलिवेटेड रोड बनाने का कार्य गुजरात की कंपनी द्वारा किया जा रहा है। यहां बता दे कि यह रोड इजरायली तकनीक से बनाई जाएगी।

यहां पर बनेंगे अलग-अलग लूप

1. लक्ष्मीबाई जंक्शन

लक्ष्मीबाई समाधि स्थल वाले एमएलबी रोड से एलिवेटेड पर चढऩे व उतरने के लिए अलग-अलग लूप होंगे।

2. सेवा नगर/रानीपुरा/चंदन नगर

इन तीनों प्वॉइंट पर एक-एक सिंगल लूप दिया जाएगा, जिससे वाहन चालक वाहन चालक एलिवेटेड रोड से नीचे उतर सकेंगे।

3. हजीरा जंक्शन

हजीरा-किलागेट के बीच स्वर्ण रेखा नदी पर बने पुल पर एलिवेटेड रोड के लिए तेजी से काम शुरु कर दिया गया है। सिविल अस्पताल से ठीक पहले मौजूद स्वर्ण रेखा नदी के पुल पर 4 साइड वाला जंक्शन बनाया जाएगा।

4. ट्रिपल आईटीएम जंक्शन

शर्मा फार्म रोड स्थित ट्रिपल आईटीएम के पास एलिवेटेड रोड का एक शुरूआती प्वॉइंट होगा। यहां भी जंक्शन बनाया जाएगा।

स्वर्ण रेखा में पड़ी सीवर लाइन को किया जाएगा शिफ्ट

स्वर्ण रेखा नदी में पहले से सीवेज सिस्टम डला हुआ है। जगह-जगह बने सीवर लाइन चेंबर कुछ स्थानों पर एलिवेटेड रोड के पिलर प्वॉइंट पर आ रहे हैं, इसलिए चैंबरों को आगे-पीछे शिफ्ट किया जाएगा।

Tags

Next Story