अपना बूथ सबसे मजबूत मंत्र के साथ चुनाव को युद्ध की तरह लडना है: सिकरवार

अपना बूथ सबसे मजबूत मंत्र के साथ चुनाव को युद्ध की तरह लडना है: सिकरवार
X
डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य हमेशा क्षेत्र के विकास व प्रगति का रहा है।

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य हमेशा क्षेत्र के विकास व प्रगति का रहा है। सर्वहारा वर्ग की भलाई के लिए काम किया है। हमें अपना बूथ सबसे मजबूत मंत्र के साथ हर मतदान केन्द्र पर काम करना है। चुनाव को युद्ध की तरह जीतने के संकल्प के साथ हर कार्यकर्ता को लडना है।

विधायक डॉ. सिकरवार ने यह बात जनसंपर्क के दौरान आमजनों से चर्चा करते हुए एवं विभिन्न स्थानों पर हुई बैठकों में कही। बैठक के दौरान कई युवाओं ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर विधायक डॉ. सिकरवार के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में विकास शर्मा, विपिन मिश्रा, अरुण शर्मा, छोटू बेसलर, पवन दुबे, राहुल श्रीवास्तव, विकास राजपूत, राजू बघेल, राम दुबे, रमाकांत, पटेल राम बाबू उपाध्याय, रवि कुशवाह आदि मौजूद रहे।

विधायक डॉ. सिकरवार, महापौर श्रीमती डॉ. शोभा सिकरवार, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार एवं आदित्य सिंह सिकरवार के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग वार्डों में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से आर्शीवाद लिया।

Tags

Next Story