मतदाताओं तक पहुंचाए संदेश, मतदान केन्द्रों पर कोविड के रहेंगे इंतजाम

मतदाताओं तक पहुंचाए संदेश, मतदान केन्द्रों पर कोविड के रहेंगे इंतजाम
X
निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त ने ली अधिकारियों के साथ बैठक

ग्वालियर, न.सं.। हर मतदाता तक यह संदेश पहुंचाएं कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदाताओं में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर मतदान कर सकें। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त सुदीप जैन ने सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक में दिए। श्री जैन ने मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग के संभागीय कमिश्नर व पुलिस महानिरीक्षक तथा दोनों संभागों के जिलाधीशों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड गाइड-लाइन को ध्यान में रखकर किए गए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी मतदाताओं तक भी पहुंचाएं, जिससे वे मतदान के लिए प्रेरित हों। श्री जैन ने जानकारी दी कि मतदान दलों को पीपीई किट भी मुहैया कराई जाएंगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभावी ढंग से स्वीप गतिविधियां चलाने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही निर्देश दिए कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की कराई जाए वेब कास्टिंग

उन्होंने निर्देश दिए कि क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएं। साथ ही ऐसे मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी कराएं और माइक्रोऑब्जर्वर तैनात करें। श्री जैन ने यह भी निर्देश दिए कि पूर्व के चुनावों में आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ उन पर सख्त निगरानी रखें।

पात्र मतदाताओं तक पहुंचाया जाए पोस्टल बैलेट

उप आयुक्त श्री जैन ने सभी पात्र इच्छुक मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मताधिकार की सुविधा दिलाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा पात्र मतदाताओं तक पोस्टल बैलेट पहुंचाने पर विशेष ध्यान दें। जिला निर्वाचन अधिकारी इसका सत्यापन जरूर कराएं। साथ ही यह सुनिश्चित कर लें कि सभी पोस्टर बैलेट वापस भी आ जाएं।

Tags

Next Story