- द्रौपदी मुर्मू का चयन महिला सशक्तीकरण के संकल्प का प्रतिबिंब
- योगी आदित्यनाथ ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- सेवा, सुरक्षा और सुशासन के लिए समर्पित रहे 100 दिन
- रानी घाटी मंदिर न्यास की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने किया था कब्जा, पुलिस ने खाली कराई
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हासिल किया विश्वास मत, 164 विधायकों का मिला समर्थन
- देश में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटों में मिले 16,135 नए मरीज
- शिवसेना पर दावे की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, 11 जुलाई को होगी सुनवाई
- लगातार चुनाव हार रह अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, सपा की सभी कार्यकारिणी भंग की
- अर्थवयवस्था के लिए अच्छी खबर, तीन हफ्ते बाद बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, 2.7 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी
- दो भागों में रिलीज होगी मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन, पोस्टर आया सामने
- IND vs ENG Test : भारत के 416 रन के जबाव में इंग्लैंड के पांच विकेट पर 84 रन

ग्वालियर में शुरू हुआ चुनाव प्रचार, बुजुर्ग के छू रहे पैर, हमउम्र मतदाता को लगा रहे गले
X
ग्वालियर,न.सं.। नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद बनने के लिए उतरे प्रत्याशियों ने घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। 12 दिन तक प्रत्येक वार्ड में चुनावी शोर रहेगा। बुजुर्ग मतदाताओं का पैर छूकर तो हम उम्र को गले मिलकर प्रत्याशी अपने लिए वोट मांग रहे हैं। ज्यादातर वार्ड पोस्टर-बैनर से पट गए हैं।
नामांकन वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। इसके साथ ही राजनीतिक दल तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया। प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पहले चुनावी प्रचार-प्रसार की रूपरेखा तैयार की, तदुपरांत मोहल्ले में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्याशी वार्ड के उन स्थानों पर पहले जोर दे रहे हैं, जहां उन्हें कम वोट मिलने की संभावना है। ऐसे स्थान के मतदाताओं को पहले अपने पक्ष में मनाने की योजना पर ज्यादा काम किया जा रहा है। चुनाव प्रचार-प्रसार अभियान 4 जुलाई की शाम तक लगातार जारी रहेगा, राजनीति पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने नामांकन स्वीकृत होने के साथ ही पैंफलेट छपाना शुरू कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने घर-घर पैंफलेट डालकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद पैंफलेट व पोस्टर छपवा लिए हैं और वे भी मैदान में उतर आए हैं।
मतदाताओं को रिझाने अपनाए जा रहे कई उपाय
प्रत्याशियों ने चुनावी अभियान के साथ ही मतदाताओं को रिझाने हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है। कहीं पार्टी का दौर चल रहा है, तो कहीं मतदाताओं के लिए पिकनिक की व्यवस्था की जा रही है। स्थिति यह है कि मतदाताओं की मंशा अनुरूप कुछ वार्ड में तो गुपचुप-चाट का भी इंतजाम प्रत्याशियों ने कर दिया है। मतदाता भी किसी प्रत्याशी को नाराज नहीं करना चाह है और हर कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
हर वार्ड में जीत-हार की अटकलें
नाम वापसी के बाद वार्डों में प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई। अभी चुनाव प्रचार अभियान ठीक से तेज भी नहीं हुआ है, पर मतदाताओं के बीच जीत-हार की समीक्षा होने लगी। लोग अपने ही वार्ड का नहीं बल्कि दूसरे वार्ड की भी समीक्षा कर कयास लगाने लगे हैं कि किस वार्ड में कौन सा प्रत्याशी मजबूत है और कौन किसका वोट काट सकता है। हालांकि वास्तविक स्थिति परिणाम सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।