सांची दुग्ध संघ के सीईओ की पत्नी सहित आठ संक्रमित

ग्वालियर, न.सं.। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब फिर से आठ कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसमें सांची दुग्ध संघ के सीईओ की पत्नी व एक हार्डवेयर दुकान के संचालक शामिल हैं। जिसके चलते डेयरी कॉलोनी के सभी आवास को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में बुधवार को नमूनों की जांच की गई। जांच में कुल आठ कोरोना संक्रमित निकले हैं। गोले का मंदिर स्थित सांची कार्यालय के बगल में बनी डेयरी कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय संक्रमित महिला का पति सांची दुग्ध संघ का सीईओ है। महिला का दामाद व बेटी 22 मई को नोएडा से लौटे हंै और उनके साथ ही रह रहे थे। महिला को पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था। जिस जगह महिला रहती है, उस जगह पर सांची के करीब 12 आवास हंै, जिन्हें पूरी तरह सील करते हुए कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा महिला के पति, दामाद, बेटी सहित परिवार के कुल छह सदस्यों को होम क्वारेन्टाइन कर दिया गया है। इसके अलावा पति सहित आवासों में रहने वाले लोगों को कार्यालय न जाने के लिए कहा गया है। महिला के पति ने बताया कि उसके सम्पर्क में कार्यालय के सात लोग रहे हैं, इसलिए उनकी जांच कराई जाएगी। इसी तरह मोतीझील स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के पास निवासी 32 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति 14 जून को अपनी पत्नी के साथ झांसी कार से गया था और 15 जून की सुबह घर लौटा। संक्रमित को पिछले पांच दिनों से बुखार व गले में खरास हो रही थी। संक्रमित के घर में उसकी हार्डवेयर की दुकान भी है, जिसे उसने बुधवार की शाम तक खोला था। इसलिए अब प्रशासन दोनों संक्रमितों की कान्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 332 पहुंच गई है। इसमें तीन की मृत्यु भी हो चुकी है।
बहन के बाद अब परिवार के चार सदस्य संक्रमित
शताब्दीपुरम सी-ब्लॉक निवासी 30 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय उसकी पत्नी व उसके वृद्ध माता-पिता पिछले दिनों धौलपुर से लौटे हैं। युवक ने बताया कि किला गेट स्थित घास मण्डी निवासी उसकी बहन को 21 जून को कोरोना निकला था, जिसके सम्पर्क में वह रहे थे। इसलिए ग्वालियर आकर सभी ने अपनी जांच कराई है। वहीं डबरा जबाहर गंज निवासी 36 वर्षीय महिला का पति 16 जून की जांच रिपोर्ट में संक्रमित निकला था। इसलिए महिला ने अपनी जांच कराई थी। महिला ने बताया कि उसे गले में खरास है।
सतीश सिकरवार सहित अन्य की रिपोर्ट निगेटिव
भाजपा नेता सतीश सिकरवार के घर में रुके उनका रिश्तेदार पिछले दिनों कोरोना संक्रमित निकले के बाद स्वास्थ्य विभाग ने श्री सिकरवार के भाई, बेटा सहित उनके संपर्क में रहे करीब 30 लोगों की जांचें की गईं। जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मंघाराम में 1315 के लिए नमूने, कर्मचारी हुआ बेहोश
इधर मंघाराम फैक्ट्री के दो कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों की पूल सैंपलिंग करने पहुंची। टीम ने सुबह 10 बजे से रात 8.30 बजे तक 1315 अधिकारी व कर्मचारियों के नमूने लिए। इधर मौसम में उमस के कारण पीपीई किट पहनकर नमूने ले रहा वार्ड बॉय अनूप शर्मा चक्कर खा कर गिर पड़ा, जिसे बाहर भेजा गया। टीम ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि 400 कर्मचारियों के नमूने लिए जाने हैं, लेकिन प्रशासन के दबाव में 1315 के नमूने लिए गए। इतना ही नहीं गर्मी से बेहाल टीम ने 6 से 7 बार पीपीई किट बदलीं। नमूने लेने वालों में डॉ. अमित रघुवंशी, डॉ. आरती, डॉ. आशीष, डॉ. ऋषभ, लैब टेक्नीशियन संदीप प्रधान, विविन श्रीवास्तब, पुष्पेंद्र गोयल, रंजीत रजक, अभय माथुर, रेखा राठौर, अर्चना मेहरा , सुमित भदौरिया सहित अन्य शामिल रहे।
