Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मुन्ना की पहल पर विकास कार्यो के लिए मिले आठ करोड़

मुन्ना की पहल पर विकास कार्यो के लिए मिले आठ करोड़

मुन्ना की पहल पर विकास कार्यो के लिए मिले आठ करोड़
X

ग्वालियर,न.सं.। उपचुनाव को लेकर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए बार-बार मुख्यमंत्री से राशि मांगी जा रही थी। उनकी इस पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। शुक्रवार को नगरीय प्रशासन विभाग एव विकास विभाग ने एक पत्र जारी कर ग्वालियर पूर्व में विभिन्न विकास कार्य एवं सडक़ों के लिए 499.87 लाख एवं वहीं विद्युत अधोसंरचना के लिए 380 लाख रुपए स्वीकृत किए है। यहां बता दे कि श्री गोयल द्वारा दो रोज पूर्व

ही निगम मुख्यालय में अपने क्षेत्र की सडक़ों एवं अन्य कार्यो के लिए जब बैठक ली गई, तब निगमायुक्त संदीप माकिन एवं इंजीनियर कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सके थे। इस पर श्री गोयल ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए धरना देने एवं मुख्यमंत्री से शिकायत की धमकी दी थी। जिसका असर यह हुआ कि अगले ही निगमायुक्त ने जर्जर सडक़ों का हाल खुद मौके पर जाकर देखा। अब आठ करोड़ की राशि मंजूद होने पर गोयल ने राहत की सांस ली है।

Updated : 19 July 2020 1:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top