Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कोरोना वायरस के कारण पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी और शेयर बाजार धड़ाम

कोरोना वायरस के कारण पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी और शेयर बाजार धड़ाम

कोरोना वायरस के कारण पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी और शेयर बाजार धड़ाम
X

ग्वालियर, न.सं.। पूरी दुनिया सहित भारत देश में भी करॉना वायरस का असर देखा जा रहा है। आमजन के साथ-साथ इसका असर सभी वस्तुओं पर पडऩे लगा है। आज से कुछ समय पहले पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी और शेयर बाजार जो शीर्ष पर बने हुए थे, वह निचले स्तर पर आ गए हैं। इसका सबसे अधिक असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है।

सोना-चांदी हुए सस्ते:-

ग्वालियर सराफा बाजार में सोना स्टेण्डर्ड जो 44000 रुपए प्रति दसग्राम पर था, वह कुछ ही दिनों में गिरकर 42300 रुपए प्रति दसग्राम के स्तर पर आ गया है। इसमें 1700 रुपए की कमी देखने को मिल रही है। वहीं 49000 रुपए किलो बिकने वाली चांदी भी 43800 रुपए किलो के स्तर पर आ गई है।

पेट्रोल 77 तो डीजल 68 रुपए पर आया:-

वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल में आई गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल भी सस्ते हो गए हैं। जनवरी माह में 84.62 रुपए लीटर मिलने वाला पेट्रोल आज 77.95 रुपए लीटर पर आ गया है। इसमें 7 रुपए लीटर की कमी आ गई है। वहीं 75.92 रुपए लीटर मिलने वाला डीजल 68.67 रुपए लीटर पर आ गया है।

सेंसेक्स 6000 व निफ्टी 2000 रुपए नीचे आया:-

कॅराना वायरस के असर से निवेशकों ने डर के कारण शेयर बाजार में निवेश करना बंद कर दिया है। निवेशकों का लाखों-करोड़ों रुपया भी शेयर बाजार में डूब गया है। निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगाने से डर रहे हैं। शेयर बाजार में जो सेंसेक्स 40,000 अंक के पास पहुँच गया था, वह आज 34103 के स्तर पर आ गया है। इसमें 6 हजार अंक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी जो 12 हजार अंक पर था वह भी आज 9955 के स्तर पर है। इसमें भी 2000 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं शेयर मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि कॅरोना वायरस अगर नियंत्रित नहीं हुआ तो शेयर बाजार में और भी गिरावट आ सकती है।

Updated : 15 March 2020 1:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top