कामकाजी महिलाओं के बच्चों को मिठाई के साथ बांटी शैक्षणिक सामग्री

ग्वालियर,न.सं.। विप्रा ब्राह्मण महिला मंच की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी के संयोजन में शनिवार को पटेल नगर कार्यालय में कामकाजी महिलाओं एवं उनके बच्चों को पूजा सामग्री, दीये मिठाई के अलावा शैक्षणिक सामग्री बांटी। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति शर्मा, दीप्ती शर्मा एवं माला शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना करके की गई। इसके उपरांत कामकाजी महिलाओं की बच्ची हिमांशी वंशकार एवं सिमरन वर्मा ने राधाकृष्ण की वेशभूषा में प्रस्तुति दी। जबकि सोनम वर्मा ने कविता तो वहीं माला भालस्कर ने गाना गाकर सभी को गुनगुनाने के लिए मजबूर कर दिया।
आखिर में खुशी यादव और आकांक्षा ने नृत्य प्रस्तुति कर तालियां बटोरीं। मंच की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाले सभी त्योहारों पर उनका प्रयास रहेगा कि वे ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर त्योहारों की खुशियां बांटे। कार्यक्रम का संचालन गीता शर्मा ने एवं आभार सुधा दीक्षित ने व्यक्त किया। इस अवसर पर ज्योति शर्मा, अर्चना शर्मा, नीलम शर्मा, गीता शर्मा, सीमा दुबे, नीधि भार्गव, सुधा दीक्षित, सुमन तिवारी, कल्पना ऋषीश्वर, नीतू उपमन्यु, पल्लवी शर्मा, मनीषा शुक्ला, निर्मला शर्मा, ज्योति चतुर्वेदी, दीप्ति शर्मा, स्नेहा वाजपेयी, सरोज पचौरी, पूजा शर्मा, संध्या, अनीता, माला शर्मा, मंजू शर्मा आदि मौजूद रहीं।
