Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > बिना मास्क पहने मिले तो जुर्माने के साथ देनी होगी कोरोना सेंटर पर ड्यूटी

बिना मास्क पहने मिले तो जुर्माने के साथ देनी होगी कोरोना सेंटर पर ड्यूटी

बिना मास्क पहने मिले तो जुर्माने के साथ देनी होगी कोरोना सेंटर पर ड्यूटी
X

ग्वालियर/वेब डेस्क। शहर में बिना मास्क घुमने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाई का निर्णय लिया गया है, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला प्रशासन की बैठक में निर्देश दिए हैं कि बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना तो वसूलें हीं, साथ ही उनसे कोरोना नियंत्रण की ड्यूटी का काम भी लिया जाए। उन्होंने जिले की सीमाओं पर बने चैक पोस्ट एवं कोरोना नियंत्रण से संबंधित अन्य कामों में ऐसे लोगों से तीन दिन की ड्यूटी लेने को कहा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अपर जिला दण्डाधिकारी को धारा-144 के तहत इस आशय का आदेश जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, श्री किशोर कन्याल, श्री टी एन सिंह व श्री रिंकेश वैश्य, डब्ल्यूएचओ के चिकित्सक डॉ. राजावत, जिले के सभी एसडीएम, इंसीडेंट कमांडर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Updated : 5 July 2020 1:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top