Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कार में मुर्गा नहीं देने पर दारूबाजों ने चिकन रेस्टोरेंट के मालिक के सिर पर दे मारी बोतल, बदमाश फरार

कार में मुर्गा नहीं देने पर दारूबाजों ने चिकन रेस्टोरेंट के मालिक के सिर पर दे मारी बोतल, बदमाश फरार

कार में शराब पीने और मुर्गा नहीं देने पर नाराज दारुबाजों ने एक रेस्टोरेंट संचालक के सिर पर बीयर की बोतल मारकर सिर फोड़ दिया।

कार में मुर्गा नहीं देने पर दारूबाजों ने चिकन रेस्टोरेंट के मालिक के सिर पर दे मारी बोतल, बदमाश फरार
X

ग्वालियर। कार में शराब पीने और मुर्गा नहीं देने पर नाराज दारुबाजों ने एक रेस्टोरेंट संचालक के सिर पर बीयर की बोतल मारकर सिर फोड़ दिया। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के जिंसी नाला नंबर एक पंजाबी चिकिन सेंटर की है। सिर पर बोतल लगने से चिकिन सेंटर संचालक के माथे पर आठ टांके आए हैं। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

विनय नगर सेक्टर तीन निवासी प्रीतपाल सिंह पुत्र जीत सिंह पंजाबी व्यवसायी हैं और उनका जिंसी नाला नंबर एक पर पंजाबी चिकिन सेंटर है। बीती रात वह अपने चिकिन सेंटर पर ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे कि तभी स्कार्पियो कार क्रमांक एमपी 07 सीडी 6570 से साधु सिंह सिख तीन साथियों के साथ आया, आते ही उन्होंने चिकिन सेंटर संचालक को मुर्गा का ऑर्डर दिया और कार में शराब पीने लगे। जब प्रीतपाल ने कार में शराब पीने और मुर्गा देने से मना किया तो साधु सिंह और उसके साथी आपे से बाहर हो गए और प्रीतपाल की मारपीट कर दी।

शराब पीने से रोका तो की मारपीट -

मारपीट कर रहे हमलावरों ने उन्हें जबरन कार में डालने का प्रयास किया और उनकी बेरहमी से मारपीट कर सिर पर बीयर की बोतल दे मारी। बोतल लगते ही सिर से खून की धार बह निकली और हमलावर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी -

पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर साधु सिंह व उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

Updated : 12 Sep 2023 1:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top