लॉकडाउन : ग्वालियर में शुरू हुई डोर टू डोर चलित सुपर मार्केट
चलित मार्केट को हरी झंडी दिखाते कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह
हितग्राहियों को किराना सामग्री देते कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह साथ में एसपी नवनीत भसीन
किराना सामग्री उपलब्ध कराते प्रशासनिक अधिकारी
लोडिंग वहां में सामान ले जाते वॉलंटियर्स
आवश्यक किराना सामग्री
ग्वालियर। देश भर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किये गए 21 दिन के लॉकडाउन का जिले में भी प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में इसमें ढील देते हुए किराना, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की दूकान खुली रखने एवं सामान के क्रय-विक्रय की सुबह के समय छूट दी गई थी। लेकिन लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग ना अपनाने और शहर में संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने जिले में पूर्ण लॉकडाउन किया है।
शहर में पूर्ण लॉकडाउन होने के कारण सब्जी, किराना की बिक्री रुकने से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में किराना-सब्जी खत्म होने से लोग परेशान थे। जिसके चलते जिला प्रशासन ने शहर में आवश्यक किराना सामग्री लोगों को उपलब्ध कराने के लिए डोर-टू डोर मार्किट सेवा शुरू की है। जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा के तहत लोगों को अवश्यल सामग्री आटा, दाल, चावल, शक़्कर, तेल आदि घरों में उपयोग होने वाली अतिआवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। शहर में लोडिंग वाहन कॉलोनियों में जाकर सामान का विक्रय करेंगे।
प्रशासन द्वारा शुरू की गई लॉकडाउन के कारण घरों में किराने का सामान खत्म होने से परेशान हो रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले ही दिन कॉलोनियों में सामान लेकर पहुंचे वाहन को देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। कई लोगों ने आवश्यक सामग्री की खरीददारी की एवं प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा की घर बैठे किराना मिलने से दुकानों पर नहीं जाना पड़ेगा और इस बीमारी से बचाव के लिए जरुरी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का बखूबी पालन हो सकेगा।





