कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रही फार्मासिस्ट की मौत

X
By - Swadesh News |8 April 2020 12:52 PM IST
Reading Time: ब्रेन हेमरेज से गई जान
ग्वालियर।कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटी एक फार्मासिस्ट वंदना तिवारी की मौत हो गई। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में पदस्थ वंदना तिवारी वहां कोरोना संकट में ड्यूटी कर रही थी। उन्हें 31मार्च को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। उन्हें इलाज के लिए पहले जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। बाद में उन्हें बिड़ला अस्पताल में रेफर किया गया था। बताया जा रहा है की वह पिछले दो दिन से कोमा में थी। जिसेक चलते आज उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोरोना मरीजों की ड्यूटी में जुटे होने के कारण वंदना अपने तीन साल के छोटे बच्चे और परिवार से दूर रह रही थी। कोरोना आपदा की इस स्थिति में प्रदेशभर में स्वास्थ्य कर्मी अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे है।
Next Story
