Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में डॉक्टर को निकला कोरोना, स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप

ग्वालियर में डॉक्टर को निकला कोरोना, स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप

ग्वालियर में डॉक्टर को निकला कोरोना, स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप
X

ग्वालियर। कोरोना संक्रमतों के मिलने का क्रम आज भी जारी रहा। अब तक बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोग ही संक्रमित मिल रहे थे। लेकिन आज आई रिपोर्ट्स में एक डॉक्टर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जीआरएमसी द्वारा जारी रिपोर्ट्स में कुल 2 लोग संक्रमित मिले है। जिसमें से एक जयारोग्य अस्पताल का एक डॉक्टर है एवं अन्य ठाकुर बाबा रोड डबरा का निवासी है।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आज जीआरएमसी के वायरोलॉजी विभाग ने करीब 150 संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट्स जारी की है। उन्होंने बतया की जिले में साढ़े 10 हजार से अधिक लोगों के सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। आज एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डॉक्टर के संक्रमित होने के कारणों की जाँच की जा रही है। वही दूसरे मरीज को संक्रमण ठाकुर बबा रोड निवासी अन्य कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से हुआ है। नए संक्रमितों के मिलने के बाद जिले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। जिसमें से करीब 45 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीँ दो लोगो की इस महामारी से मौत हुई है।

Updated : 27 May 2020 7:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top