दिव्यांग को नहीं लगना होगा मतदान की लाइन में

X
By - स्वदेश डेस्क |22 Oct 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र मुरार शहर क्रमांक 2 में बी आर सी सी सुदीप सिंह भदोरिया के नेतृत्व में बुधवार को ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। सभी को बताया गया कि वह अपने मत का उपयोग अवश्य करें। यदि कोई दिव्यांग मतदाता है तो उसे बिना लाइन में लगे अपने मत का प्रयोग करने की सुविधा मिलेगी। यदि कोई दृष्टिबाधित मतदाता है तो उसका वोट डालने के लिए उसका सहयोगी उसके साथ जा सकता है और उसकी मर्जी से मतदान कर सकता है। मतदान में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। वेबीनार में कार्यालय की बीएसी श्रीमती अनुपमा सुनेजा, लाखन सिंह राणा, देवेंद्र दुबे एमआरसी श्रीमती शर्मिला शर्मा, जन शिक्षक अभय सिंह जादौन एवं विनय सेन आदि उपस्थित थे।
Next Story
