Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > तिघरा के बड़े लीकेज बंद करने पानी में उतरे गोताखोर, पूरा नहीं हो पाया काम

तिघरा के बड़े लीकेज बंद करने पानी में उतरे गोताखोर, पूरा नहीं हो पाया काम

अब अगले हफ्ते एक बार फिर से लिया जाएगा शटडाउन

तिघरा के बड़े लीकेज बंद करने पानी में उतरे गोताखोर, पूरा नहीं हो पाया काम
X

ग्वालियर,न.सं.। तिघरा जलाशय में स्लूज गेट के पास हुए लीकेज की मरम्मत के लिए गुरुवार को शुरु किया कार्य पूरा नहीं हो पाया। ज्यादा बड़े लीकेज होने के कारण गोताखोरों को कैमिकल लगाने में परेशानी आ रही थी। अब अगले हफ्ते एक बार फिर से शट डाउन लिया जाएगा। सुबह 8.15 बजे शटडाउन लिया गया। जिसके बाद गाला प्रोटेक ने 16 गोताखोरों को लीकेज मरम्मत के कार्य में लगाया। गोतखोर जैसे ही पानी के अंदर पहुंचे तो बड़े सुराख देखकर कैमिकल लगान का प्रयास भी किया, लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण कैमिकल नहीं टिक पाया। रात्रि आठ बजे स्लूस गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। लेकिन रात में टंकियां नहीं भर पाई। क्योंकि पानी सप्लाई चालू करने के बाद मोतीझील के दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और जलालपुर के नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक ग्रेविटी से पानी आने में 12-15 घंटे का वक्त लगेगा। इसके बाद प्लांट में शुद्धिकरण की प्रक्रिया हो सकेगी। तिघरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी जल्दी पहुंच जाएगा। यहां बांध से पानी मोटर पंपों की मदद से भेजा जाता है। इसके चलते शुक्रवार को शहर की तीनों विधानसभा की टंकियां नहीं भर पाएंगी। टंकियां नहीं भरने से 10 लाख की आबादी प्रभावित रहेगी।

किस विधानसभा क्षेत्र में टंकियां न भरने से कहां नहीं होगी सप्लाई

ग्वालियर पूर्व विधानसभा- थाटीपुर, मुरार , दर्पण कॉलोनी पानी की टंकी, शारदा विहार, कर्मचारी आवास, तुलसी विहार, डाइट, कलेक्ट्रेट, सिंधिया नगर, हुरावली, हुरावली आरटीओ, रामकृष्ण आश्रम, महलगांव पहाड़ी, शताब्दीपुरम, डीडी नगर डी ब्लॉक, डीडी नगर एफ ब्लॉक, डीडी नगर जी ब्लॉक, डीडी नगर एफ-1 ब्लॉक, महाराज काम्पलेस, महाराजपुरा, बीएसएफ कॉलोनी, अमेटी पहाड़ी, पिंटो पार्क, जड़ेरूआ, कुंज विहार, अमलताश कॉलोनी, शिवनगर, अशोक कालोनी, नारायण विहार, कृष्णा नगर, सुरेश नगर, थाटीपुर पीएचई कॉलोनी, रसाला बाजार, मीरा नगर।

ग्वालियर विधानसभा-

रक्कास टैंक, माता मंदिर, हीरा भूमिया, सत्यनारायण की टेकरी, विनय नगर-2, विनय नगर-3, विनय नगर-4, चंदन नगर, मोहित गार्डन, इंद्रा नगर, आनंद नगर ए, आनंद नगर बी, जगनापुरा, पीएचई कॉलोनी, झलकारी बाई, कोटोश्वर, एवीएम कान्वेंट स्कूल, तानसेन नगर, नूरगंज, रेशम मिल, कांच मिल, शक्ति नगर आदि।

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा-

संजय नगर, गुप्तेश्वर पहाड़ी, हनुमान पहाड़ी -1, हनुमान पहाड़ी-2, राजा गैस गोदाम, नगर निगम वर्कशॉप, ब्रिगेड लक्कडख़ाना, हेम सिंह की परेड, हाथी खाना, समाधिया कॉलोनी, सिकंदर कंपू, कंकाली माता, गुढ़ा पहाड़ी, जवाहर कॉलोनी, अवाड़पुरा पहाड़ी, खजांची बाबा, राजीव नगर, राजीव नगर आवास योजना, अवाड़पुरा पार्क आदि पानी की टंकी शामिल है।

Updated : 19 May 2023 12:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top