जिले को मिली विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें: तोमर

ग्वालियर। जिले को 1000 बिस्तर अस्पताल अंडर ब्रिज, चम्बल से पानी लाकर पेयजल आपूर्ति, एलिवेटेड रोड, डबरा में नवीन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक भवन एवं सिंचाई परियोजनाओं की सौगात मिली है। इसमें हजार एक हजार बिस्तर के अस्पताल के लिए अंडर ब्रिज की 20. 5 करोड की स्वीकृति प्राप्त हुई है। वहीं 376 करोड रुपए से चंबल से ग्वालियर तक पेयजल लाने की योजना की भी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसके लिए चंबल नदी से 90 एमएलडी पानी कोटवार डेम कोटवार डेम से 60 एमएलडी पानी ग्वालियर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक लाया जाएगा। यह योजना अमृत योजना के दूसरे फेज के लिए तैयार की गई है।
यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को पत्रकारों से विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वर्ण रेखा नदी पर 4 लेन एलिवेटेड रोड के द्वितीय चरण में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा फूलबाग से गिरवाई पुलिस चौकी तक निर्माण के लिए 926.21 करोड की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी तरह स्वर्ण रेखा नदी पर 4-लेन एलीवेटेड रोड के द्वितीय चरण में महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा फूलबाग से गिरवाई पुलिस चौकी पुराना ए.बी. रोड़ तक 4-लेन एलीवेटेड रोड, फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य रूपये 926.21 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। द्वितीय चरण में मुख्य कॉरीडोर की लंबाई 7.42 कि.मी एवं चौड़ाई 19.50 मीटर रहेगी। कॉरीडोर में कुल 19 रेम्प प्रस्तावित है, जिसमें 10 रेम्प चढने के लिए एवं 9 रेम्प उतरने के लिए है।
इसके अलावा तहसील डबरा में गत दिवस भारत सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 8 करोड रूपए की लागत से बनने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक भवन का शिलान्यास किया गया। उक्त भवन तहसील डबरा में प्रस्तावित स्मारक 1.4 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जावेगा । सर्व सुविधा युक्त दो मंजिला भवन में डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने के लिए गैलरी म्यूजियम एवं प्रदर्शनियों का निर्माण होगा।
