Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > आधार लिंकिंग से मतदाता सूचियां शत प्रतिशत शुद्ध होंगीं: सम्भागायुक्त सिंह

आधार लिंकिंग से मतदाता सूचियां शत प्रतिशत शुद्ध होंगीं: सम्भागायुक्त सिंह

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित

आधार लिंकिंग से मतदाता सूचियां शत प्रतिशत शुद्ध होंगीं: सम्भागायुक्त सिंह
X

ग्वालियर, न.सं.। निर्वाचन के लिए शतप्रतिशत फोटोयुक्त और शुद्ध मतदाता सूची जरूरी है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत सभी मतदाताओं के आधार नम्बर मतदाता सूचियों से लिंक किए जा रहे हैं, इससे शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो रही हैं। यह बात संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में कही।

समारोह की अध्यक्षता जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने की। सम्भागायुक्त श्री ङ्क्षसह ने मौजूद मतदाताओं को भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखकर और जाति व धर्म का भेदभाव भुलाकर निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।

वहीं जिलाधीश श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 15 हजार से ज्यादा नए मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोडे गए हैं। साथ ही डबल नाम व अन्य गलतियां सुधार कर मतदाता सूचियों को शुद्ध बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाना अत्यंत आसान है और नाम जुड़वाने की प्रक्रिया अब सतत हो गई है। इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान पारस अग्रवाल आदित्य कॉलेज, द्वितीय स्थान कुमारी जूली केआरजी कॉलेज व तृतीय स्थान नंदनी पुरी रहीं, जिन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे पी गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, एडीएम एच बी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर के के सिंह गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

युवाओं को इपिक व उत्कृष्ट काम करने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र

समारोह में अतिथ्यिों द्वारा पहली बार बने मतदाताओं राजा धाकड, बबीता शाक्य व मोनू प्रजापति सहित अन्य नए मतदाताओं को इपिक (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) प्रदान किए। साथ ही उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वाले शासकीय सेवकों व बीएलओ को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Updated : 26 Jan 2023 12:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top