सिंधिया की नाराजगी के बाद हजार बिस्तर पहुंचे जिलाधीश, किया निरीक्षण

सिंधिया की नाराजगी के बाद हजार बिस्तर पहुंचे जिलाधीश, किया निरीक्षण
X
जगह-जगह मिली गंदगी, शौचालय में आ रही थी बदबू

ग्वालियर, न.सं.। पाइप लाइनें फटने के बाद अब आप दूसरी लाइन डाल रहे हैं। निर्माण के दौरान ही लोहे की लाइनें क्यों नहीं डाली गईं। यह नाराजगी जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने एक हजार बिस्तर के अस्पताल में रविवार को निरीक्षण के दौरान पीआईयू व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जताई। दरअसल दो दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हजार बिस्तर के अस्पताल की दीवारों में आ रही दरारों के अलावा सीवर चौक, पानी की लाइनें फटने सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही जिलाधीश श्री सिंह को निर्देश दिए थे कि वह खुद अपनी निगरानी में सारी व्यवस्थाएं ठीक कराएं। इसी के चलते जिलाधीश रविवार को हजार बिस्तर के अस्पताल पहुंचे और डाली जा रही लोहे की पाइन लाइनों का काम देखा। इस दौरान जिलाधीश ने पीआईयू व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पहले से ही प्लास्टिक की जगह लोहे की लाइनें डाली जाती तो आज लाइनें फटने की शिकायतें नहीं आती। निर्माण के दौरान ही लाइनों का ध्यान क्यों नहीं रखा गया। जिलाधीश श्री सिंह ने पाइप लाइनों का काम देखने के साथ ही खुद ही जमीन पर बैठकर लोहे के पाइप की गुणवत्ता को भी जांचा। इसके अलावा उन्होंने दीवारों में आ रही दरारों को भी देखा और कम से कम दरारों से इस तरह भरते कि दिखाई तो नहीं देती। दरारें भरने में बाद भी स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक माह के अंदर सारी व्यवस्थाएं पूरी हो जाएं। उन्होंने पीआईसीयू के अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने के बाद जांच की जाएगी अगर कमी पाई गई तो कार्यवाही भी होगी।


शौचालय मिले चौक

निरीक्षण के दौरान जब जिलाधीश अस्पताल के शौचालयों को देखने पहुंचे तो दंग रह गए। शौचालय पूरी तरह चौक पड़े हुए थे और भारी गंदगी व्याप्त थी। जिस कारण वार्डों में दुर्गंध पसरी हुई थी। इसको लेकर जब उन्होंने पीआईयू के अधिकारियों से सवाल किए तो उन्होंने बताया कि मरीजों व उनके परिजन शौचालय में भी गंदगी फेंक देते हैं, जिस कारण सीवर चौक हो रही हैं। इस पर जिलाधीश श्री सिंह ने जल्द से जल्द सीवर की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।


जल्द करें स्टाफ की भर्ती

निरीक्षण के दौरान जिलाधीश को जगह-जगह गंदगी भी मिली। इसके अलावा लिफ्ट को चालने वाला भी कोई नहीं मिला। जिस पर अधिष्ठाता डॉ. निगम ने कहा कि अस्पताल में लिफ्ट तो है, लेकिन स्टाफ की कमी है। इसलिए यह अव्यवस्थाएं फैली हुई हंै। जिसको लेकर जिलाधीश ने शासन से स्वीकृत स्टाफ को जल्द भर्ती करने की बात कही।

इनका कहना

अस्पताल के शौचालय बहुत गंदे हैं और जगह-जगह दीवारों पर दरारें आ रही हैं। इसलिए अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

अक्षय कुमार सिंह

जिलाधीश

Next Story