Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > एमआईसी की बैठक आज, जलकर के बिलों को माफ करने सहित 11 बिंदुओं पर होगी चर्चा

एमआईसी की बैठक आज, जलकर के बिलों को माफ करने सहित 11 बिंदुओं पर होगी चर्चा

एमआईसी की बैठक आज, जलकर के बिलों को माफ करने सहित 11 बिंदुओं पर होगी चर्चा
X

ग्वालियर,न.सं.। मेयर इन काउंसिल की बैठक का आयोजन आज दोपहर तीन बजे से बालभवन स्थित टीएलसी सभागार में किया जाएगा। इसमें दिसंबर 2021 तक के लंबित जलकर के बिलों को माफ करने के निर्णय पर पुनर्विचार सहित 11 बिंदुओं पर फैसले लिए जाएंगे। इसमें तीन पार्कों में से एक का नाम लाडली लक्ष्मी वाटिका, सात सडक़ों में से एक का नाम लाडली लक्ष्मी मार्ग और एजी आफिस पुल का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर करने संबंधी निर्णय लिए जाएंगे।

एमआईसी की बैठक में कुल 11 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इनमें 25 नवंबर को हुई एमआइसी बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि, एजी आफिस पुल का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर करने के प्रस्ताव पर चर्चा के साथ ही नगर निगम के तीन पार्कों में से एक का चयन कर लाडली लक्ष्मी वाटिका कर लोकार्पण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बालिकाओं के माध्यम से पौधरोपण कराने, निगम द्वारा चयनित सात मार्गों में से एक का चयन कर लाडली लक्ष्मी मार्ग नामकरण करने, उपभोक्ताओं के दिसंबर 2021 तक के बकाया जलकर के बिलों को माफ करने के एमआइसी के निर्णय पर पुनर्विचार के प्रस्ताव पर चर्चा,वाहन-मशीनरी किराए से लेने के लिए प्रशासक द्वारा दी गई चार करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति के क्रम में अगस्त 2022 तक 6.09 करोड़ रुपए का खर्च होने पर मार्च 2023 तक के किराए के लिए अतिरिक्त तीन करोड़ रुपए के व्यय की स्वीकृति के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।

Updated : 29 Dec 2022 12:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top