विवाह के केवल सात ही मुहूर्त, कारोबारियों ने दी गहनों की खरीदारी पर छूट

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना काल में सभी आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं और व्यापारियों को भारी नुकसान से गुजरना पड़ा है। यहां तक कि कई लोगों को तो विवाह के कार्यक्रम तक निरस्त करने पड़े हैं। अब केन्द्र की गाइड-लाइन के अनुसार बाजार भी खुल गए हैं और विवाह करने की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है। ऐसे में स्वर्ण कारोबारियों को जून माह से बहुत आस है क्योंकि इसी माह विवाह के मुहूर्त हैं, उसके बाद पांच माह तक विवाह का इंतजार करना होगा। इस दृष्टि से ब्राण्डेड कंपनियों के स्वर्ण कारोबारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गहनों की मेकिंग चार्ज (बनवाई) पर 30 से 100 प्रतिशत की छूट देना शुरू कर दी है। कुछ दुकानदार 10 ग्राम सोने की खरीदारी पर चांदी का सिक्का मुफ्त में दे रहे हैं तो कुछ उपहार जिससे ग्राहक उनकी दुकानों पर खरीदारी करने के लिए आ सकें और उनका व्यापार चल सके।
विवाह की दृष्टि से जून माह ही शेष बचा है। अगर इस माह में विवाह नहीं किया तो पांच माह का इंतजार करना होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित गौरव उपाध्याय ने बताया कि जून माह में विवाह के लिए 11, 15, 16, 27, 28, 29 एवं 30 जून तक का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद एक जुलाई को देवशयन हो जाएगा और 24 नवंबर तक विवाह पर विराम रहेगा। अत: जून का माह विवाह की दृष्टि से उचित है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि लॉकडाउन के कारण जो लोग विवाह नहीं कर सकें हैं वे, 29 जून को भड़ली नवमी के दिन भी विवाह कर सकते हैं। इस दिन किसी प्रकार से कोई मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इसे अबूझ मुहूर्त माना गया है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन भी विवाह किए जा सकते हैं।
मुहुर्त:-
- नवम्बर माह में 25, 27 एवं 30 तारीख।
- दिसम्बर माह में 1, 6, 7, 9, 10, 11 तारीख।
सोना पहुंचा 48 हजार पर
जून में कुछ ही विवाह मुहूर्त होने के कारण बाजार में सोने-चांदी के खरीदार पहुँचने लगे हैं, जिससे दुकानदारों के चेहरे पर चमक लोट आई है। सराफा बाजार में ग्राहकी बढऩे से बुधवार को सोना स्टैण्डर्ड 47,900 रुपए प्रति दसग्राम, जेवराती 45,000 रुपए प्रति दसग्राम एवं चांदी 48,600 रुपए किलो पर पहुँच गई है।
इनका कहना है:-
'लॉकडाउन के दौरान बिलकुल भी व्यापार नहीं हुआ है। जून माह में विवाह होने से इसी से आस है। वहीं ग्राहकों को सोने की खरीदारी पर 30 से 100 प्रतिशत के मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है। साथ ही डायमंड की खरीदारी पर भी विशेष ऑफर है।Ó
अजय गोयल
सुवर्णा ज्वेलर्स
'विवाह होने के कारण बाजार में अच्छी खरीदारी शुरू हो गई है। वहीं सोने का भाव भी तेज हो गया है। Ó
पुरुषोत्तम जैन
अध्यक्ष, सराफा बाजार
