ग्वालियर : भगवान शिव की प्रतिमा पर कर रहे हैं गंदगी, देखने वाला कोई नहीं

ग्वालियर, न.सं.। श्री सनातन धर्म मण्डल द्वारा स्कूल परिसर में भगवान शिव और माता पार्वती की एक बड़ी सी प्रतिमा दीवार पर स्थापित की है। प्रतिमा जब से स्थापित हुई तब से आज तक प्रतिमा की साफ-साफ की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है। प्रतिमा के चारो ओर जबरदस्त गंदगी पसर रही है, जिसे देखकर भगवान के भक्तों का मन दुखित होता है।
श्री सनातन धर्म मण्डल ने स्कूल परिसर के बाहर अपनी दुकानों को किराए पर दिया है। इन दुकानों पर खान-पान की वस्तुएं बनाई जाती है और खूब पैसा कमाया जाता है। यहां के दुकानदारों ने दुकान के पीछे बड़ी-बड़ी खिड़कियां निकाल दी हैं, जिससे यहां बनने वाले खाने की चिकनाई व गंदगी भगवान शिव की प्रतिमा पर एकत्रित हो गई है। चिकनई के आने से प्रतिमा काली हो रही है। जानकारी के अनुसार प्रतिमा स्थापित होने से आज तक मण्डल द्वारा इस ओर साफ-सफाई का ध्यान नहीं दिया गया है। वहीं प्रतिमा के आसपास भी भारी गंदगी फैली हुई है।
असमाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा:-
इस स्कूल परिसर में रात्रि के समय असमाजिक तत्व इकट्ठा हो जाते हैं और जुआ आदि खेलते हैं। स्कूल का मुख्य द्वारा हमेशा खुला होने के कारण यहां किसी के आने-जाने पर भी कोई रोक नहीं है।
'आपने मुझे अवगत कराया है। मैं शीघ्र ही इस ओर कार्रवाई करूंगा। एक दो दिन में सब ठीक हो जाएगा।'
कैलाश मित्तल
अध्यक्ष, श्री सनातन धर्म मण्डल
