मप्र साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे पहुंचे स्वदेश, आत्मीय स्वागत हुआ

X
By - स्वदेश डेस्क |11 Feb 2022 7:40 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने आज शुक्रवार को स्वदेश परिसर का दौरा किया। स्वदेश परिवार ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने समूह संपादक अतुल तारे एवं अन्य पत्रकारगणों से समसामयिक विषयों पर चर्चा की एवं साहित्य अकादमी की भावी योजनाओं और विजन बताया। इस अवसर पर महाप्रबंधक के.के.सक्सेना, योगाचार्य दिनेश चाकनकर उपस्थित थे।
Next Story
