Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सुपर स्पेशलिटी में शुरू होगी कोरोना संक्रमितों की डायलिसिस

सुपर स्पेशलिटी में शुरू होगी कोरोना संक्रमितों की डायलिसिस

सुपर स्पेशलिटी में शुरू होगी कोरोना संक्रमितों की डायलिसिस
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब संक्रमित मरीजों की डायलिसिस अलग से की जाएगी। इसके लिए जयारोग्य के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डायलिसिस मशीनों का इंस्टॉल होना शुरू हो गया है। दरअसल जिले में कई ऐसे संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जिन्हें किडनी की परेशानी होती है और डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन संक्रमित मरीजों की डायलिसिस सामान्य मरीजों के साथ करने में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सुपर स्पेशलिटी में डायलिसिस जल्द शुरू की जाएगी। जयारोग्य अधीक्षक डॉ. आ.के.एस. धाकड़ ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी में अलग से डायलिसिस यूनिट बनी है। जहां मशीनों को इंस्टॉल किया जा रहा है। जल्द ही डायलिसिस शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की डायलिसिस करने की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिस कारण किडनी की बीमारी से पीडित संक्रमित मरीज को दिल्ली जाना पड़ता था।

अभी कोरोना मरीजों के लिए ही होगा इन मशीनों का उपयोग

अधीक्षक डॉ. धाकड़ ने बताया कि हमारी कोशिश है कि कोरोना मरीजों को सभी सुविधाएं कोविड सेंटर में ही उपलब्ध कराई जाएं। इसी के तहत डायलेसिस जल्द शुरू की जाएगी। लेकिन अभी उक्त डायलिसिस मशीनों का उपयोग पूरी तरह से कोरोना मरीजों के लिए ही किया जाएगा।

Updated : 26 Sep 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top