Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > स्कूटी से ग्वालियर आए धनंजय और सोनी ने भरी उड़ान

स्कूटी से ग्वालियर आए धनंजय और सोनी ने भरी उड़ान

स्कूटी से ग्वालियर आए धनंजय और सोनी ने भरी उड़ान
X

ग्वालियर, न.सं.। अपनी गर्भवती पत्नी सोनी हेम्बरन को झारखंड के गोड्डा जिले से लगभग 1250 किलोमीटर की दूरी से स्कूटी से चलकर ग्वालियर के पद्मा विद्यालय में डीएलएड की परीक्षा दिलाने आए धनंजय कुमार बुधवार को हवाई जहाज से अपने घर के लिए रवाना हो गए। दंपती ने बुधवार को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे एयर टर्मिनल से सुबह 8.45 बजे विमान से उड़ान भरी। स्पाइस जेट की फ्लाइट से धनंजय व सोनी हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से इंडिगो की फ्लाइट से रांची पहुंचेंगे, फिर गोड्डा तक पहुंचने के लिए अड़ाणी ग्रुप द्वारा दी गई टैक्सी का उपयोग किया। धनंजय कुमार और हेम्बरन सोनी ने बताया कि ग्वालियर जैसा अच्छा अनुभव उन्हें अपने जीवन में पहली बार देखने को मिला है। यहां हमारी हर प्रकार से मदद की गई है। हेम्बरन सोनी ने कहा कि वह शिक्षिका बनकर बच्चों को पढ़ाकर अच्छी शिक्षा देना चाहती हैं जिससे बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें।

Updated : 13 April 2024 12:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top