Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > दिवाली मेला पर श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, रतनगढ़ माता मंदिर के लिये 47 करोड़ रूपए से अधिक राशि स्वीकृत

दिवाली मेला पर श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, रतनगढ़ माता मंदिर के लिये 47 करोड़ रूपए से अधिक राशि स्वीकृत

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा माता रतनगढ़ मंदिर के समग्र विकास के लिये 47 करोड़ 34 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

दिवाली मेला पर श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, रतनगढ़ माता मंदिर के लिये 47 करोड़ रूपए से अधिक राशि स्वीकृत
X

ग्वालियर। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा माता रतनगढ़ मंदिर के समग्र विकास के लिये 47 करोड़ 34 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रथम चरण में लगभग पाँच करोड़ रूपए की लागत से मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से मंदिर के विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने गुरूवार को रतनगढ़ माता मंदिर पहुँचकर विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया और कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रतनगढ़ माता पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये मंदिर परिसर में सभी प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण के अवसर पर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला सहित हाउसिंग बोर्ड के अपर आयुक्त शैलेन्द्र वर्मा, अपर आयुक्त बी एल सोलंकी, उपायुक्त एन डी अहिरवार एवं कार्यपालन यंत्री ग्वालियर सूर्यकांत शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि रतनगढ़ माता मंदिर के समग्र विकास हेतु सरकार द्वारा 47 करोड़ रूपए से अधिक की धनराशि की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। प्रथम चरण में लगभग पाँच करोड़ रूपए के निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाकर कार्य किया जा रहा है। इन सभी कार्यों को दिवाली के अवसर पर लगने वाले मेले से पूर्व पूरा किया जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग करें ताकि समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण हो सके।

Updated : 13 April 2024 12:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top