आचार संहिता लगते ही विकास कार्यो पर लगेगी रोक

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही नगर निगम, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग के करीब 800 करोड़ के कार्य अटक जाएंगे। वैसे इन प्रोजेक्ट में से कुछ के टैंडर लगा दिए गए है तो कुछ के टैंडर ओपन होना बाकी है। वहीं जिन प्रोजेक्ट से कार्य रुक जाएंगे वह आचार संहित हटाने व नई सरकार बनने के बाद ही शुरू हो पाएंगे।
-कटोरताल के पानी की सफाई-3.19 लाख
-स्वर्ण रेखा के दोनों ओर तार फैं सिंग-1.65 करोड़
गालव कन्वेंशन सेंटर-45 करोड़
फूलबाग,अचलेश्वर,जयेंद्रगंज चौराह का सौंद्रीकरण-2.79 करोड़
फूलबाग चौपाटी का उन्नयन-85 लाख
चंबल वाटर प्रोजेक्ट-3760.4 करोड़
एलिवेटेड रोड का द्दितीय चरण-926.21 करोड़
कायाकल्प योजना का द्दितीय चरण-18 करोड़
अमृत योजना लाइन डिस्ट्रीब्यूट-390 करोड़
-रेसकोर्स रोड का ब्यूटिफिकेशन का कार्य 10 करोड
-पड़ाव पुल के नीचे सीवल व विद्युत वर्क-1 करोड़
-एनिमल इनसीनेटर-5.33 करोड़
-पड़ाव ब्रिज के नीचे सुंदरीकरण-58 लाख
-जड़ेरूआ खुर्द में हाइटेक नर्सरी-15 करोड़
-जनकताल का रि-डेवलपेंट 6 करोड़ रुपए में
-जंक्शन इंप्रवूमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन 5 करोड़
