तमात निर्देशों के बाद भी 29 हजार से अधिक मतदाताओं के पास नहीं पहुंची पर्ची

ग्वालियर, न.सं.। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही हैं। जिसका उदाहरण चुनाव होने में एक दिन शेष रह गए हैं, लेकिन अभी तक पूरी तरह मतदाता पर्ची का वितरण नहीं हुआ है।
दरअसल मतदाता आसानी से अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान कर सके। इसके लिए घर-घर जाकर हर मतदाता को मतदाता सूचना पर्ची 12 नवम्बर तक उपलब्ध कराई जानी थी। लेकिन अब मतदान में महज एक दिन शेष बचा है और अभी भी जिले में 29 हजार 748 मतदाताओं को पर्ची मिली ही नहीं है। यह आंकडा निर्वाचन कार्यालय द्वारा बताए जा रहा है। लेकिन हकीकत तो यह है कि जिले में करीब 50 हजार से अधिक मतदाताओं के पास मतदाता सूचना पर्ची पहुंची ही नहीं है। यह स्थिति तब है जब जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह द्वारा कई बार समय पर पर्ची वितरण का काम खत्म करने के निर्देश दिए गए थे। उसके बाद भी पर्ची के वितरण कार्य में लारवाही बरती गई।
सबसे ज्यादा ग्वालियर पूर्व की स्थिति खराब
मतदान सूचना पर्ची वितरण कार्य में सबसे ज्यादा स्थिति ग्वालियर पूर्व विधानसभा की है। ग्वालियर पूर्व में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 30 हजार 293 है। लेकिन निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार यहां महज 3 लाख 13 हजार 746 मतदाताओं के पास ही पर्ची पहुंची है। जबकि 16 हजार 547 के पास अभी तक पर्ची पहुंची ही नहीं है।
मतदाता सूचना पर्ची की स्थिति
विधानसभा पर्ची वितरण शेष
ग्वालियर ग्रामीण 248263 2021
ग्वालियर 296450 3315
ग्वालियर पूर्व 313746 16547
ग्वालियर दक्षिण 251537 6775
भितरवार 242268 374
डबरा (अजा) 241051 716
