Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में डीईओ ने प्रवेश के लिए दिए निर्देश

ग्वालियर में डीईओ ने प्रवेश के लिए दिए निर्देश

ग्वालियर में  डीईओ ने प्रवेश के लिए दिए निर्देश
X

ग्वालियर, न.सं.। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) विकास जोशी द्वारा आईटी, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एण्ड वैलनेस एवं रिटेल आदि ट्रेडों में छात्र-छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया हेतु 16 विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली गई। अध्यक्षता एडीपीसी अशोक दीक्षित ने की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि इस वर्ष कक्षा 9वीं एवं 11वीं में जिन छात्रों को व्यवसायिक ट्रेड में प्रवेश दिया जाना है, उनका शत-प्रतिशत प्रवेश किया जाना सुनिश्चित करें। प्रवेश के समय पालकों एवं छात्रों की काउंसिलिंग की जाए और उन्हें मोटिवेट किया जाए ताकि अधिक से अधिक छात्रों को व्यवसायिक ट्रेडों में प्रवेश किया जा सके। एडीपीसी द्वारा सभी प्राचार्य को निर्देशित किया कि प्राचार्य द्वारा गठित प्रवेश समिति में बीटी की अहम भूमिका है, उन्हें प्रवेश के दौरान छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा की उपलब्धियां एवं इसके फायदे के बारे में अवगत कराया जाए।

Updated : 20 July 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top