डेंगू से निपटने कागजों में किए जा रहे दावे, नहीं किया जा रहा सर्वे

डेंगू से निपटने कागजों में किए जा रहे दावे, नहीं किया जा रहा सर्वे
X

ग्वालियर, न.सं.। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भले ही प्रति वर्ष डेंगू से निपटने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर विभाग के सारे दावे सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं। यही कारण है कि डेंगू इस वर्ष भी धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रहा है। इस वर्ष में अभी तक की बात करें तो कुल 353 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।

इसके अलावा अगर निजी पैथोलॉजी पर हो रहे कार्ड टेस्ट को भी आंकड़ों में जोड़ दिया जाए तो यह संख्या हजार में पहुंचने में देर नहीं लगेगी। इमसें शहर के हर क्षेत्र से मरीज संक्रमित निकल रहे हैं । उधर डेंगू से निपटने की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर हर वार्ड में टॉस्क फोर्स गठित कर दिया है। जिला मलेरिया अधिकारी के मुताबिक इसमें वार्ड का चिकित्सक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता के साथ ही मलेरिया विभाग के कर्मचारी साथ में रहते हैं। विभाग के पास 548 लीटर पायराथ्रम, 684 लीटर टेमोफोर्स एवं 10 साइनोथ्रम होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन हकीकत तो यह है कि विभाग द्वारा गठित किया गया टास्क फोर्स क्षेत्र में सर्वे तक के लिए नहीं पहुंच रहा है।

Tags

Next Story