निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीजों की भरमार, नहीं कर रहे नियमों का पालन, जेब पर डाल रहे डाका

ग्वालियर, न.सं.। रोज की तरह शनिवार को भी जयारोग्य, जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल में बुखार, मलेरिया, टायफाइड के साथ ही डेंगू पीडि़त मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी के चलते गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी व जिला अस्पताल में हुई जांच में 18 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं, इसमें 11 महीने की बच्ची से लेकर 62 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। इन 18 में सात बच्चे डेगू की चपेट में हैं। जिसमें से कई मरीजों का उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं वायरल बुखार को डेंगू बताकर शहर के कई निजी अस्पताल मरीजों की जेब पर डंक मार रहे हैं। शहर के कई इलाकों में निजी क्लीनिक चला रहे चिकित्सक भी डेंगू के नाम पर चांदी कूट रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों में ज्यादातर वायरल बुखार के मरीज हैं और उसे डेंगू कहकर इलाज से मरीजों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निजी अस्पतालों पर कार्रवाई तो दूर अपनी टीम को जांच करने तक नहीं भेज रहे हैं।
पैथोलॉजी पर भी हो रही लूट
इधर शहर की पैथोलॉजी की बात करें तो शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मानक की अनदेखी कर पैथलॉजी लैब का संचालन किया जा रहा है। पैथलॉजी जांच का पूरा खेल कमीशन के आधार पर चलता है। इसके लिए संबंधित चिकित्सक दवा की पर्ची के साथ ही जांच रिपोर्ट के लिए संबंधित पैथलॉजी का पर्चा थमाया जाता है। मरीजों को संबंधित पैथलाजी से ही जांच कराने की सलाह दी जाती है। लेकिन इनकी जांच रिपोर्ट पर संबंधित चिकित्सक ही भरोसा करते हैं। बिना मानक व ट्रेंड तकनीशियन के सहारे जांच रिपोर्ट तैयार हो रही है और मरीज आर्थिक दोहन का शिकार हो रहे हैं। इसमें चिकित्सक से लेकर पैथलॉजिस्ट तक का कमीशन फिक्स होता है। अपने लैब से जांच कराने के एवज में संचालन चिकित्सक को बंधी बंधाई रकम देते हैं।
इन्हें निकला डेंगू
ग्वालियर निवासी 20 वर्षीय आदित्य, 7 वर्षीय कृष्णा, 15 वर्षीय आदित्य, 35 वर्षीय समर्थ, 6 वर्षीय अनुष्का, 36 वर्षीय नीतू, 30 वर्षीय सोनू , 15 वर्षीय निकिता, 29 वर्षीय घनश्याम, 62 वर्षीय नीलम, 35 वर्षीय भगवती, 11 महीने की नियती, मुरैना के 60 साल के मातादीन, 27 साल का दशरथ, 31 साल की रुचि, 15 वर्षीय आयुष्मान, 10 वर्षीय शिवम, हमीरपुर के 22 साल की रवीना शामिल हैं।
