ग्वालियर में बढऩे लगा डेंगू, तीन मरीज आए चपेट में

ग्वालियर,न.सं.। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है वहीं अब डेंगू के मरीज भी सामने आने लगे है। शनिवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय से आई जांच रिपोर्ट में आठ कोरोना संक्रमित मिले है, जबकि डेंगू के तीन मरीज नए सामने आए है। इनमें से दो मरीज मुरार के रहने वाले थे जबकि एक 11 साल की बच्ची शिवपुरी की रहने वाली बताई गई है। मुरार की रहने वाली 58 वर्षीय महिला और 18 साल के युवक को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। जबकि बुखार ठीक नहीं हुआ तो चिकित्सक के परामर्श पर डेंगू की जांच कराई गई। इसी तरह से शिवपुरी की रहने वाली 11 साल की बच्ची को बीमारी के चलते निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। इन तीनों की जब डेंगू रिपोर्ट आई तो उसमें पाजिटिव बताया गया। पिछले एक सप्ताह में चार डेंगू के मामले मिल चुके हैं। डेंगू तेजी से बढऩे लगा है इसलिए अब सावधानी रखना जरूरी है। घर और बाहर साफ पानी जमा न होने दें।
42 बच्चों ने लगवाई पहली खुराक
बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब बच्चों के अभिभावक भी केन्द्रों पर पहुंचकर अपने बच्चों को सुरक्षा कवच लगवा रहे है। शनिवार को 12 से 14 वर्ष के 19 बच्चों ने कोरोना से बचाव के लिए कोर्बीवैक्स वैक्सीन का पहली खुराक तथा 42 बच्चों ने दूसरी खुराक लगवाई।
