Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > एलिवेटेड रोड का काम दिल्ली की कंपनी करेगी, 11 को खुल सकते है टेंडर

एलिवेटेड रोड का काम दिल्ली की कंपनी करेगी, 11 को खुल सकते है टेंडर

एलिवेटेड रोड का काम दिल्ली की कंपनी करेगी, 11 को खुल सकते है टेंडर
X

ग्वालियर,न.सं.। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड के लिए 11 मई को टेंडर खुलेंगे। इस रोड को बनाने के लिए दूसरे राज्य की बड़ी कंपनियोंं ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया है। 11 मई को स्पष्ट होगा कि दिल्ली या चेन्नई की बड़ी कंपनी एलिवेटेड रोड को बनाएगी।

बता दे कि केंद्र सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही 406 करोड़ रुपए का फंड पहले ही जारी किया जा चुका है और प्रदेश सरकार ने भी अपने हिस्से का करीब 41 करोड़ का फंड जारी कर दिया।

829 करोड़ की लागत से दो चरणों में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसमें पहले चरण में रानी लक्ष्मीबाई समाधि से लेकर ट्रिपल आइटीएम तक की रोड बनेगी, जबकि दूसरी फेज में गिरवाई से लेकर रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

30 माह का प्रस्तावित समय

एलिवेटेड रोड का पहला चरण टेंडर निकलने के बाद करीब 30 माह लेगा। पीडब्ल्यूडी ने यह आकलित समय निकाला है। वहीं इतना ही समय दूसरे फेज में भी लगेगा।

यातायात का दबाव हो जाएगा कम

14.7 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड बनने के बाद यहां से गुजरने वाले वाहन 20 से 25 मिनट के अंदर अपना सफर पूरा कर सकेंगे। इसके साथ ही एलिवेटेड रोड बनने से चार शहर का नाका से फूलबाग तक के मौजूदा मार्ग पर 60 प्रतिशत तक यातायात का दबाव कम होगा।

एलीवेटेड रोड बनने की प्रक्रिया को इस तरह समझें

  • - पहले चरण में लक्ष्मीबाई समाधि से ट्रिपल आइटीएम तक सडक़ बनाई जाएगी।
  • - 6.5 किलोमीटर में 200 से 225 पिलर खड़े किए जाएंगे।
  • - मेट्रो की तर्ज पर निर्माण कार्य किया जाएगा और पिलर खड़े होते ही सडक़ बिछाई जाएगी।
  • - 14.7 किलोमीटर लंबे इस एलीवेटेड रोड पर विद्युत की व्यवस्था भी होगी।
  • - एलीवेटेड रोड में फोर लेन सडक़ का निर्माण किया जाएगा।
  • - एलीवेटेड रोड में सडक़ों के बीच डिवाइडर भी लगाए जाएंगे।
  • - सुरक्षा के लिए एलीवेटेड रोड के दोनों ओर मजबूत दीवार भी बनाई जाएगी।
  • - प्रथम फेज में लक्ष्मीबाई कॉलोनी, हजीरा, सागरताल पर एलीवेटेड रोड को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा, जिससे लोग इस पर आसानी से आ जा सके।
  • - प्रथम फेज का कार्य लगभग 30 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।
  • - दूसरे चरण में लगभग 200 पिलर बनाए जाएंगे।
  • - हनुमान बांध के ऊपर से होते हुए एलीवेटेड रोड सीधे गिरवाई से निकलकर सीधे हाइवे से मिलाई जाएगी।
  • - 2.5 मीटर की दूरी पर पिलर खड़े किए जाएंगे।
  • - 829 करोड़ रुपये में बनाई जाएगी एलीवेटेड रोड।

इनका कहना है -

एलिवेटेड रोड में पहले चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संभवत: 11 मई को टेंडर खुल सकते है। इसके बाद ही काम शुरु किा जाएगा।

जीवी मिश्रा

कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी

Updated : 23 April 2022 8:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top